मोदी 56 इंच वाला मर्द, वायुसेना को हुक्म दे करवाई एयरस्ट्राइक: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मगर नरेंद्र मोदी भी 56 इंच वाला मर्द आदमी है, मोदी ने वायुसेना को हुक्म दिया और वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगा दिया. लेकिन बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद ममता दीदी के ऑफिस में छाती पीट-पीट कर रो रहे थे.

Advertisement
ममता सरकार पर अमित शाह का वार ममता सरकार पर अमित शाह का वार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अपने चरम पर चल रहा है. बुधवार को पश्चिम बंगाल के 24 परगना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में हर जगह सिर्फ मोदी-मोदी की आवाज़ आ रही है.

उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश से ज्यादा बंगाल के लिए महत्वपूर्ण है, ये चुनाव तय करेगा कि यहां पर लोकतंत्र बचेगा या नहीं. अमित शाह ने कहा कि पंचायत चुनाव में ममता सरकार ने गुंडों को खुली छूट दी, अब फिर लोकसभा चुनाव में वो ऐसा कर रही हैं. पीएम मोदी आज देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, आप हमें कब तक रोकोगी. बंगाल में 23 मई को बीजेपी की 23 सीटें आने के बाद ममता बनर्जी का जाना तय है. उन्होंने कहा कि हम सिटिजनशिप बिल लाएंगे, इसके तहत हम हिंदू-जैन-बौद्ध शरणार्थियों को भारत का नागरिक बनाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि मगर नरेंद्र मोदी भी 56 इंच वाला मर्द आदमी है, मोदी ने वायुसेना को हुक्म दिया और वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को ठिकाने लगा दिया. लेकिन बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद ममता दीदी के ऑफिस में छाती पीट-पीट कर रो रहे थे. ममता दीदी के साथी कश्मीर के लिए दूसरा प्रधानमंत्री मांग रहे हैं.

इसके साथ ही हम बंगाल में घुसे घुसपैठियों को देश से निकाल कर रहेंगे. शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर करेगी. ममता सरकार उन्हें इसलिए समर्थन करती है, क्योंकि घुसपैठिए उनके लिए वोटबैंक हैं.

Advertisement

चुनावी सभा में बीजेपी अध्यक्ष बोले कि जैसे ही बंगाल की 23 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी तो चिटफंड घोटाला करने वाले जेल में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया और हमारे जवानों को मार दिया, उसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना लगा दी.

आपको बता दें कि पांचवें चरण में बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होना है. 6 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग सीट पर वोट डाले जाने हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement