लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का रण बंगाल में हिंसक हो गया है. मंगलवार को कोलकाता में हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जमकर बवाल हुआ, हिंसा हुई और आगजनी भी हुई. इसी मुद्दे पर बीजेपी आक्रामक है. आज दिल्ली में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जमकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. इतना ही नहीं अमित शाह ने चुनाव आयोग पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी की सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में भी टीएमसी वालों ने हिंसा की थी. इस दौरान अमित शाह ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े कर दिए, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर बैठा है और टीएमसी हिंसा करती जा रही है. अगर ऐसा ही चुनाव होता रहा तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
‘खुलेआम धमकियां दे रही हैं ममता बनर्जी’
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सार्वजनिक रूप से धमकी दे रही हैं, बदला लेने की बात कर रही हैं और नेताओं को रैलियां करने से रोका जा रहा है. शाह ने ममता को कहा कि आप भले ही आयु में मुझसे ज्यादा हो, लेकिन मुझे अनुभव ज्यादा है.
‘सिर्फ बंगाल में हो रही हैं हिंसा’
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जो घटनाएं हुई हैं, उसी की हकीकत बताने आया हूं. देश में कहीं पर भी हिंसा नहीं हो रही है, लेकिन सिर्फ बंगाल में हो रही हैं. शाह ने कहा कि BJP तो पूरे देश में चुनाव लड़ रही है, लेकिन हिंसा सिर्फ बंगाल में हो रही है.
विद्यासागर की मूर्ति पर भी दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि कोलकाता रोड शो में करीब ढाई लाख लोग शामिल हुए, ये सब शांति से चल रहा था. लेकिन बाद में टीएमसी की तरफ से तीन हमले किए गए, इस दौरान अमित शाह ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और टीएमसी ने हिंसा फैलाई. अमित शाह ने आरोप लगाया कि ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्तियां भी टीएमसी वालों ने ही तोड़ी थीं, हम तो बाहर थे अंदर ही नहीं जा सकते थे.
अमित शाह ने कहा कि जब मेन गेट ही बंद था और बीजेपी वाले बाहर थे, तो कोई अंदर कैसे घुसा और किसने मूर्ति तोड़ दी. ये ही सबूत है कि ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा को टीएमसी वालों ने ही तोड़ा है. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार TMC बंगाल में चुनाव हार रही है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
aajtak.in