अमित शाह बोले- ममता राज में नहीं लगी एक भी नई फैक्ट्री, सिर्फ बम के कारखाने लगे

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, बंगाल की जनता ने तय किया है कि वो इस बार 23 से ज्यादा सीटें हमारे नेता मोदी जी की झोली में डालने जा रहे हैं. ममता दीदी मानती हैं कि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधने के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत की. शाह ने कहा कि 'ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते. मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जाने वाला हूं. ममता दीदी हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना.'

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'आज मुझे 3 जगह जाना था, जयनगर में तो आ गया मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी. वहां हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि बीजेपी वाले इकट्ठे होंगे तो भतीजे का तख्ता उलटा हो जाएगा इसलिए उन्होंने हमारी सभा की परमिशन रद्द कर दी.' उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता दीदी, मोदी जी की सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलने देती, क्योंकि ममता दीदी मानती हैं कि अगर ये योजनाएं यहां शुरू हुईं तो मोदी जी यहां और ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे.

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'बंगाल की जनता ने तय किया है कि वो इस बार 23 से ज्यादा सीटें हमारे नेता मोदी जी की झोली में डालने जा रहे हैं. ममता दीदी मानती हैं कि उन्हें घुसपैठियों के वोट चाहिए. ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं मिलती, सरस्वती पूजा करने पर उनके गुंडे मारपीट करते हैं.' शाह ने कहा कि 23 मई को जो मतगणना होने वाली है उसके लिए 19 मई को ममता का तख्ता पलट दीजिए. मैं गारंटी देता हूं पूरे बंगाल में शान के साथ फिर से दुर्गा पूजा हो सके ऐसा माहौल यहां बीजेपी की सरकार बनाएगी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, 'बंगाल के इस्लामपुर में ममता दीदी ने उर्दू के शिक्षक भेज दिए. लोगों ने जब उर्दू में पढ़ने का विरोध किया तो पुलिस भेज दी, पुलिस के अत्याचार से हमारे दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. जबकि वो बस ये मांग कर रहे थे कि यहां बंगाली भाषा में पढ़ाई होनी चाहिए. अगर बंगाल के अंदर बंगाली भाषा को फिर से प्रस्थापित करना है, तो आपको कमल के निशान का बटन दबाकर बीजेपी को जिताना पड़ेगा. बंगाल में ममता दीदी के राज में एक भी नई फैक्ट्री, नया कारखाना नहीं आया है. यहां सिर्फ बम बनाने के कारखाने बने हैं.'

इससे पहले अमित शाह की बारुईपुर में सोमवार को होने वाली रैली रद्द हो गई थी. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां रैली के लिए किराए पर दी गई जमीन के मालिक ने आयोजन के लिए अपनी सहमति वापस ले ली जिसके चलते रैली को रद्द करना पड़ा. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा, कुछ कारणों की वजह से बारुईपुर में रैली रद्द हो गई. रैली और साथ ही हेलीपैड बनाने के लिए इस जमीन को किराए पर लिया गया था. अमित शाह बारुईपुर के अलावा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग और उत्तर 24 परगना के राजारहाट में भी जनसभाएं करने वाले हैं. अन्य दो बैठकों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया. 

Advertisement

उधर बीजेपी ने बंगाल सरकार पर पार्टी अध्यक्ष शाह को जाधवपुर में रैली की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि निर्वाचन आयोग पार्टी को निशाना बनाने के तृणमूल कांग्रेस के कथित अलोकतांत्रिक तरीकों का मात्र ‘मूक दर्शक’ बन कर रह गया है. बीजेपी मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और निर्वाचन आयोग का दरवाजा भी खटखटाएगी. उन्होंने कहा कि शाह की रैली सोमवार को जाधवपुर में होनी थी, जहां लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. राज्य प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से अंतिम मिनट पर इनकार कर दिया.

बलूनी ने कहा कि शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए दी गई अनुमति भी वापस ले ली गई है. उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचन आयोग राज्य में इस तरह की घटनाओं और तृणमूल की ओर से किए जा रहे हिंसा के इस्तेमाल का केवल मूलदर्शक बन गया है.’ बलूनी ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ दल बीजेपी को निशाना बनाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है. आम चुनाव के आखिरी चरण में राज्य की नौ सीटों पर मतदान होगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement