मोदी-2 में नहीं बनाए गए मंत्री तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऐसे किया पुराने दिनों को याद

कई दिग्गज नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इन नेताओं में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यवर्धन के पास खेल और सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय थे.

Advertisement
मंत्री नहीं बनाए गए हैं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (फाइल फोटो) मंत्री नहीं बनाए गए हैं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली. इस बार मोदी कैबिनेट में 21 नई चेहरों को शामिल किया गया है. कई दिग्गज नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इन नेताओं में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यवर्धन के पास खेल और सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय थे.

जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शपथ ग्रहण के दूसरे दिन यानी आज सुबह ट्वीट करके  पुरानी यादों को ताजा किया. राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा, 'पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करना बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात थी. पीएम मोदी के साथ बिताए गए हर एक पल के दौरान मैं महान राष्ट्र के प्रति उनकी दृष्टि, ऊर्जा और प्रतिबद्धता का साक्षी रहा हूं. मोदी जी का आभार'

Advertisement

एक और ट्वीट में राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा, 'पिछले पांच सालों में अरुण जेटली जी, वेकैंया नायडू जी और स्मृति ईरानी जी के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा. इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. हर एक को आभार.'

10 सितंबर 2013 को भारतीय सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद राठौड़ ने बीजेपी जॉइन की थी. 2014 में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से जीतने के बाद 9 नवंबर 2014 को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बने थे. 3 सितंबर 2017 को राठौड़ को खेल राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद मई 2018 में राज्यवर्धन राठौड़ को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement