चुनाव के नतीजों का नेताओं का बेसब्री से इंतजार है तो मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. यूपी के आजमगढ़ के बाद अब जौनपुर में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जौनपुर के थाना लाइन बाजार पुलिस व साइबर सेल टीम ने अफवाह फैलाने वाले फैजान खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, फैजान ने नवीन मंडी स्थल चौकिया जौनपुर में ईवीएम सुरक्षा को लेकर गलत सूचना फेसबुक पर डाली. इसके बाद उसे धारा 171 जी भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
अफवाह फैलाने वालों की बनाई जा रही है लिस्ट
इससे पहले आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर अफवाह फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया. साइबर सेल की जांच के बादकंधरापुर पुलिस ने आरोपी उमेश गौतम को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ अन्य लोगों को भी अफवाह फैलाने के लिए चिन्ह्ति किया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
नेता को बधाई दी तो होगी कार्रवाई
यूपी के शाहजहांपुर में डीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों को गिनती के दिन ड्यूटी को लेकर दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने पुलिस अधिकारियों से इस बात का ख्याल रखने के लिए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी नेता को बधाई देता या हाथ मिलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
अफवाह के बीच कार्यकर्ता कर रहे है ईवीएम की पहरेदारी
ईवीएम को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. इसके बाद हर तरफ ईवीएम की कड़ी निगरानी की जा रही है. तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता ईवीएम पर नजरें गड़ाए हुए हैं. कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है और सीसीटीवी लगाकर लाइव फीड पर भी पूरी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में जुटे कई कार्यकर्ता यहीं अपना रोजा इफ्तार भी कर रहे हैं.
aajtak.in