रैली में AAP सांसद भगवंत मान बोले, मां कसम अब शराब नहीं पियूंगा

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख और सांसद भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अपनी मां का हाथ पकड़कर शराब न पीने का ऐलान किया.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख और सांसद भगवंत मान (फाइल फोटो-PTI) आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख और सांसद भगवंत मान (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 20 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख और सांसद भगवंत मान एक बार फिर सुर्खियों में है. पंजाब के बरनाला में एक रैली के दौरान मान ने शराब नहीं पीने की कसम खाई. इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी. बता दें, मान पर शराब पीकर संसद में जाने का आरोप लगा था.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, रनाला रैली में भगवंत मान का ऐलान -1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे.' इस ट्वीट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया है.

Advertisement

मां का हाथ पकड़कर की घोषणा

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बरनाला में रैली के साथ किया. इसी रैली में संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने मंच पर सार्वजनिक रूप से शराब की आदत छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने केजरीवाल की मौजूदगी में अपनी मां का हाथ पकड़कर यह घोषणा की.

अब मुझे गलती का एहसास हो गया

मान ने कहा कि मैं पहले शराब पीता था. कलाकार हूं और उस लाइन में यह चलता है, लेकिन अब मुझे गलती का अहसास हो गया है. लोग अब मेरा नया रूप देखेंगे. उन्होंने कहा कि विरोधी नेता मुझ पर शराब पीने का आरोप लगाते थे. मैंने 1 जनवरी से शराब पीनी ही छोड़ दी है. अपनी मां के सामने वादा करता हूं अब कभी शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा.

Advertisement

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लालची लोग पार्टी को छोड़ गए है और अब पंजाब में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी. पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी से तालमेल नहीं करेगी और सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस दौरान चंडीगढ़ से हरमोहन धवन को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement