दिल्ली में गठबंधन पर मचा बवाल, AAP ने राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन की कयास के बीच आम आदमी पार्टी, राहुल गांधी पर हमलावर हो गयी है. AAP नेता गोपाल राय ने कांग्रेस पर बीजेपी को मजबूत करने और विपक्ष को कमजोर करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल की रणनीति पर सवाल भी खड़े किए.

Advertisement
AAP नेता गोपाल राय AAP नेता गोपाल राय

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन की कयास के बीच आम आदमी पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर हो गयी है. AAP नेता गोपाल राय ने कांग्रेस पर बीजेपी को मजबूत करने और विपक्ष को कमजोर करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल की रणनीति पर सवाल भी खड़े किए.

गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजनीति के वर्तमान परिवेश में जब पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह ऐलान करना, कि राहुल गांधी केरल से भी चुनाव लड़ेंगे बड़ा ही आश्चर्य चकित करने वाला है.

Advertisement

कांग्रेस कर रही वोटों का बंटवारा

AAP नेता ने कहा कि आज पूरे देश में सभी विपक्षी पार्टियों एवं देश की जनता के बीच यही है चर्चा है, कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ने की बजाए पूरे देश में विपक्ष के मुख्य केंद्रों को निशाना बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा सीटों का बंटबारा न करने पर सवाल उठाते हुए AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर भी कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि वहां वोटों का बंटवारा हो जाए, पश्चिम बंगाल के अंदर भी कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है कि वहां भी वोटों का बंटवारा हो जाए, आंध्र प्रदेश के अंदर भी कांग्रेस कोशिश कर रही है कि वहां वोटों का बंटवारा हो जाए.

Advertisement

बीजेपी के मददगार, वायनाड से उम्मीदवार

AAP नेता गोपाल राय का कहना है कि केरल जहां पर लेफ्ट विंग का एक मजबूत जनाधार है, वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान करना इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की प्राथमिकता बीजेपी और पीएम मोदी की तानाशाही से मुक्ति दिलाने की जगह, कहीं न कहीं बीजेपी को मदद पहुंचाने की है.

AAP के राहुल गांधी से 3 सवाल

1- अगर राहुल गांधी साउथ से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो केरल ही क्यों कर्नाटक या तमिलनाडु से क्यों नहीं?

2- क्या कांग्रेस वर्तमान की मोदी सरकार से किसी प्रकार के दबाव में है, आखिर वो क्या मजबूरी है जिसके चलते कांग्रेस को ऐसे फैसले लेने पड़ रहे हैं?

3- राहुल गांधी बताएं कि वो देश को बचाने की बजाए विपक्ष को कमज़ोर करने में क्यों लगे हुए हैं?

गोपाल राय ने आगे कहा कि हाल ही में हरियाणा के जींद में हुए उप-चुनाव के नतीजों से भी यह सामने आया है, कि अगर हरियाणा में विपक्ष एकजुट हो जाए तो हरियाणा की 10 सीटों पर भाजपा को हराया जा सकता है. हरियाणा के कांग्रेस के नेता भी यही चाहते हैं कि हरियाणा में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़े. लेकिन राहुल गांधी ने अभी तक उस बात पर कोई विचार नहीं किया है.

Advertisement

AAP ने गठबंधन पर कांग्रेस को घेरा

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गठबंधन पर फैसला न करने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. गोपाल राय ने कहा कि पिछले 3 महीने से कांग्रेस एक अजीब से असमंजस में घिरी हुई है. पूरी दिल्ली की जनता चाहती है कि दिल्ली में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़े और दिल्ली और देश को पीएम मोदी की तानाशाही से छुटकारा दिलाए. लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पिछले 3 महीने में एक छोटा सा फैसला नहीं ले पाए कि गठबंधन करना है या नहीं करना है.

गठबंधन पर गोल-मोल AAP के बोल

दिल्ली में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के साथ सहमति न बनने के सवाल पर गोपाल राय गोल मोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कांग्रेस से हजार मतभेद हैं इसके बावजूद हम विपक्ष के साथ खड़े हैं. प्रस्ताव की बात पुरानी हो चुकी है. कांग्रेस का फैसला सिर्फ बीजेपी को मजबूत कर रहा है. इसके बाद सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर मामला अटक रहा है? गोपाल राय ने जवाब देते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर ही हामी नहीं भरी, सीट तक तो बात पहुंची ही नहीं.

आपको बता दें कि दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली की सात सीटों पर पिछले कई हफ़्तों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर असमंजस की स्तिथि बनी हुई. हालांकि सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारकर प्रचार शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेस अबतक उम्मीदवार भी तय नहीं कर पाई है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement