आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक से विशेष बातचीत में पुलवामा आतंकी हमले से लेकर पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग और 2019 के लोकसभा चुनाव तक हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने के लिए राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराकर देश बचाएं.
केजरीवाल के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें..
1. देश की मजबूरी है लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना जरूरी है.
2. हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि मोदी और शाह को हराने के मकसद से लड़ रहे है. हर देशभक्त का धर्म है कि वो बीजेपी को हराए.
3. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आते तो बीजेपी जीरो पर सिमट जाती. हालांकि AAP कड़ी टक्कर देगी.4. शुगर का मरीज हूं लेकिन दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जा के लिए उपवास पर बैठ रहा हूं. एक तरह से जान दांव पर लगा रहा हूं
5. पुलवामा आतंकी हमले पर राजनीतिकरण हो रहा है. सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि बीजेपी वाले घर-घर जाकर पुलवामा पर वोट मांग रहे हैं.
6. पुलवामा मामले पर मोदी सरकार को समर्थन किया. देश चाह रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लें.
7. मोदी सरकार ने दो गलत संदेश दिए हैं. पहला नवाज शरीफ के बर्थडे पर पीएम का जाना और दूसरा पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद आईएसआई को ही जांच के लिए बुला लिया.
8. आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना जरूरी था. सर्जिकल स्ट्राइक भी सही था वह होना चाहिए. बार-बार भारत का अपमान हो रहा है, पाकिस्तान जब भी चाहता है कुछ भी कर देता है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. पाकिस्तान के खिलाफ कम से कम 10 गुना एक्शन होना चाहिए था ताकि दूसरी बार वो हमारे खिलाफ कुछ करने से पहले लाख बार सोचे.
9. इस बार का लोकसभा चुनाव विपक्ष के लिए प्रधानमंत्री बनने से कहीं ज्यादा महत्व अमित-शाह और मोदी को हराने के लक्ष्य के लिए है. प्रधानमंत्री कोई भी बने ये महत्व नहीं रखता है.
10. कांग्रेस की नियत समझ में नहीं आ रही. वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन और बंगाल में ममता बनर्जी को कमजोर कर रही है.
aajtak.in