EXIT POLL: तमिलनाडु में BJP-AIADMK को झटका, DMK की फिर जमेगी धाक

सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और उसके सहयोगी दलों के प्रदर्शन की बात करें तो आजतक-एक्सिस माई इंडिया, एग्जिट पोल सर्वे में इस गठबंधन को महज 4 सीटें मिलती दिख रही है. कन्याकुमारी संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर दिख रही है. चेन्नई की सभी तीनों सीटों पर डीएमके के जीतने की संभावना है.

Advertisement
आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में डीएमके को मिल रही बड़ी जीत आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में डीएमके को मिल रही बड़ी जीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल सर्वे में तमिलनाडु और दिल्ली समेत कई राज्यों में सत्तारुढ़ पार्टियों को बड़ा झटका लगने जा रहा है. तमिलनाडु में सत्तारुढ़ एआईएडीएमके को बड़ा झटका लगने जा रहा है. राज्य में एआईएडीएमके और उसके गठबंधन को महज शून्य से महज 4 सीटें मिलने जा रही है. जबकि डीएमके और कांग्रेस के साथ सहयोगियों को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है.

Advertisement

तमिलनाडु में कांग्रेस इस बार डीएमके और अन्य दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी थी, जिसमें आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे में उसे बड़ी जीत मिलती दिख रही है. सर्वे में इस गठबंधन को 34 से 38 सीटें मिल सकती हैं. अकेले डीएमके को 20 से 22 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस के खाते में 7 से 9 सीटें आने की संभावना जताई गई है.

Seats Likely to Win - Tamil Nadu

Alliance Seats Contested Party Seats likely to win Alliance Seats Alliance Vote Share
BJP+ 5 BJP 0 - 1 0 - 4 35%
20 AIADMK 0 - 4
7 PMK 0 - 2
4 DMDK 0
1 TMC 0
1 PT 0
CONG+ 9 CONG 7 - 9 34 - 38 52%
22 DMK 20 - 22
2 VCK 0 - 2
2 CPI 1 - 2
2 CPI(M) 00 - 00
1 IUML 0 - 1
OTHERS 38 MNM 0 0 13%
38 AMMK 0
38 OTHERS 0

Advertisement

दूसरी ओर, सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और उसके सहयोगी दलों के प्रदर्शन की बात करें तो आजतक-एक्सिस माई इंडिया, एग्जिट पोल सर्वे में इस गठबंधन को महज 4 सीटें मिलती दिख रही है. कन्याकुमारी संसदीय सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर दिख रही है. चेन्नई की सभी तीनों सीटों पर डीएमके के जीतने की संभावना है.

बीजेपी शासित राज्यों को छोड़ दिया जाए तो तमिलनाडु ही नहीं बल्कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी सत्तारूढ़ पार्टियों को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सिर्फ तेलंगाना में ही सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपनी लोकप्रियता बरकरार रखती दिख रही है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी 19 से 22 और बीजेपी 19 से 23 सीट पाती दिख रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 2 सीट मिली थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement