कर्नाटक में प्रचार का शोर थम गया है. अब चुनाव की तैयारी हो रही है. कल यानि 10 मई को सभी 224 सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. कर्नाटक में 38 साल से सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कल होने वाले मतदान से पहले पीएम कर्नाटक की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने जनता से वोट डालने की अपील. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi has appealed people to cast their vote in the Karnataka elections which are scheduled to be held on May 10. The elections will be held on 224 seats. Watch PM Modi's message.