इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'फ्यूचर ऑफ इंडियाज आईटी हब' सत्र में प्रियांक खड़गे, श्रीधर पब्बीसेट्टी और टीवी मोहनदास पाई ने शिरकत की. सत्र की शुरुआत राज्य के आईटी हब के सामने खड़ी चुनौतियों पर सवाल से हुई. प्रियांक ने कहा कि बेंगलुरु अब सर्विस इंडिस्ट्री के स्तर से ऊपर उठकर आरएंडडी इंडस्ट्री की तरफ आगे बढ़ चुका है. आज राज्य में इनोवेशन की दिशा में काम किया जा रहा है. मोहनदास पाई ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बेंगलुरु में स्थिति खराब हुई है.