राहुल गांधी बोले- कर्नाटक में संविधान का मजाक उड़ा रही है BJP

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कर्नाटक में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों को संविधान का मखौल बनाना करार दिया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी संविधान का मजाक उड़ा रही है, वो कर्नाटक में बगैर बहुमत के सरकार बनानी चाहती है. इस सुबह, जब बीजेपी अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही है, देश लोकतंत्र की हार का मातम मना रहा है.  कर्नाटक में बीजेपी द्वारा बहुमत के बगैर सरकार बनाने की कोशिश संविधान का मजाक उड़ाना है.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा.

हालांकि इस मामले पर बुधवार की रात सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस की याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने बीजेपी को राहत दी है. कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement