राहुल ने दो सरकारों के रखे आंकड़े, कहा- कर्नाटक में कोई मुकाबला ही नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट किए गए ग्राफिक्स के मुताबिक सिद्धारमैया सरकार ने 2017-18 के बीच किसानों को 12 हजार करोड़ का लोन दिया है, जबकि 2012-13 के बीच येदियुरप्पा सरकार ने अपने अंतिम साल में 6,560 करोड़ का लोन किसानों को दिया था.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नंदलाल शर्मा

  • बेंगलुरु,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि 2008 से 2013 तक की बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार और कांग्रेस की मौजूदा सिद्धारमैया सरकार के बीच कोई तुलना नहीं है.

राहुल ने अपने ट्वीट में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े आंकड़ों के ग्राफिक्स को भी ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि 2013 से 2018 के बीच सिद्धारमैया सरकार ने 53 लाख नौकरियां सृजित की हैं, जबकि 2008 से 2013 के बीच बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार ने मात्र 26.64 लाख नौकरियां सृजित की थीं.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट किए गए ग्राफिक्स के मुताबिक सिद्धारमैया सरकार ने 2017-18 के बीच किसानों को 12 हजार करोड़ का लोन दिया है, जबकि 2012-13 के बीच येदियुरप्पा सरकार ने अपने अंतिम साल में 6,560 करोड़ का लोन किसानों को दिया था.

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पोस्ट किए गए ग्राफिक में दावा किया गया है कि कर्नाटक में रोजगार सृजन, किसानों की कर्जमाफी, बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचे के विकास, दुग्ध उत्पादन, मेट्रो परियोजना, सिंचाई और कई अन्य कामों में सिद्धारमैया सरकार बीजेपी सरकार की तुलना में काफी आगे है.

कर्नाटक में 'माफिया बनाम जनता' का मुकाबला: राहुल

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में रेड्डी बन्धुओं का हवाला देकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में स्पष्ट मुकाबला है और यह मुकाबला 'माफिया बनाम जनता' का है. उन्होंने लोगों से 'स्वच्छ राजनीति' के लिए कांग्रेस को आर्थिक मदद देने की अपील भी की.

Advertisement

राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक में लड़ाई स्पष्ट है. यह स्वच्छ राजनीति बनाम गन्दी राजनीति की लड़ाई है. माफिया बनाम जनता का मुकाबला है.' उन्होंने कहा, "बीजेपी की ओर से भ्रष्ट रेड्डी गैंग को उतारा गया है. हम अपने उम्मीदवार को (चुनावी खर्चे के लिए) खुद पैसे मुहैया करा रहे हैं. अपना योगदान देकर हमारे उम्मीदवार की मदद करें.'

कर्नाटक चुनाव प्रचार में अब दो दिन का समय शेष है. राज्य में 12 मई को मतदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement