झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं. इस बार के चुनाव में आजसू बीजेपी से अलग ताल ठोक रही है. हालांकि आजसू को कोई खास सफलता नहीं मिली. झारखंड के मनोहरपुर सीट से आजसू उम्मीदवार बिरसा मुंडा चुनाव हार गए हैं.
चुनाव हारे बिरसा मुंडा
सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन राज्य में बड़े जोर-शोर से चुनाव लड़ रही थी. मनोहरपुर सीट से बिरसा मुंडा चुनाव लड़ रहे थे. इस बार मनोहरपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के जोबा मांझी ने जीत दर्ज की है. जोबा मांझी ने 16019 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी है. जोबा मांझी को 50945 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के गुरुचरण नायक को 34926 वोट मिले. बिरसा मुंडा को इस चुनाव में महज 13468 वोट ही मिल सके.
झारखंड में चर्चित हैं बिरसा मुंडा
बिरसा मुंडा नाम झारखंड का बेहद चर्चित नाम है. इस वजह से इस सीट पर लोगों की खास निगाहें थीं. इस सीट पर 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. नोटा को इस सीट पर 3608 वोट मिले. झारखंड से आए जनादेश ने रघुवर सरकार की विदाई करा दी. झारखंड में लोगों ने महागठबंधन को जमकर वोट दिया है. इसके साथ ही बीजेपी के हाथ से एक और राज्य हाथ से निकल गया.
aajtak.in