देवरानी-जेठानी से लेकर पति-पत्नी तक, झारखंड की इन सीटों पर रोचक मुकाबला

झारखंड विधानसभा चुनाव में कहीं पति के सामने पत्नी ताल ठोंक रही है तो कहीं देवरानी के सामने जेठानी मैदान में हैं. इसके अलावा भाई के खिलाफ भाई ने चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

Advertisement
 झरिया से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा सिंह (बाएं) और बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह झरिया से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्णिमा सिंह (बाएं) और बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर
  • भाई बनाम भाई तो देवरानी बनाम जेठानी की जंग

झारखंड विधानसभा चुनाव में रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए मैदान में उतरी है. जबकि  जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी एक साथ मिलकर बीजेपी को मात देना चाहते हैं तो कुछ क्षेत्रीय दल किंगमेकर बनने की जुगत में हैं. इन सबके बीच झारखंड में कहीं पति के सामने पत्नी ताल ठोंक रही है तो कहीं देवरानी के सामने जेठानी मैदान में हैं. इसके अलावा भाई के खिलाफ भाई ने चुनावी मैदान में उतरकर सियासी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

Advertisement

देवरानी  के खिलाफ जेठानी

झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट पर इस बार एक ही परिवार की दो बहुएं एक दूसरे खिलाफ चुनावी मैदान में उतरकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. झरिया सीट पर बीजेपी के संजीव सिंह का कब्जा है. लेकिन वह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस बार संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मैदान में उतारा है. रागिनी सिंह सिंह मेंशन से आती हैं, जबकि पूर्णिमा सिंह रघुकुल परिवार की बहू हैं. इस तरह से झरिया सीट पर देवरानी और जेठानी आमने-सामने चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.

भाई-भाई में लड़ाई

झारखंड के मांडू विधानसभा सीट पर भाई के खिलाफ भाई ने ही ताल ठोंक दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के  दिवंगत नेता टेकलाल महतो के दो बेटे जय प्रकाश और रामप्रकाश है. मांडू से जेएमएम से विधायक रहे जय प्रकाश बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और कमल के निशान पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में जेएमएम ने उन्हीं के भाई राम प्रकाश पर दांव खेला है. इस तरह से मांडू की सियासी लड़ाई भाई बनाम भाई के बीच हो गई है. 2014 के चुनाव में जयप्रकाश ने जेएमएम से मांडू सीट से विधायक चुने गए थे.

Advertisement

पति-पत्नी के बीच सियासी संग्राम

झारखंड की भवनाथपुर विधानसभा सीट पर सात फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम लेने वाले पति और पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं. भवनाथपुर सीट पर मनीष सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है. ऐसे में देखना होगा कि चुनावी रणभूमि में कौन किसे मात देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement