कप्तान यानी नीतीश कुमार के बिना ही चुनावी मैदान में उतरी जेडीयू ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने पार्टी दफ्तर में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू पॉलिटिक्स विद डिफरेंस के रूप में जानी जाती है.
उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र के माध्यम से झारखंड में बदलाव के 10 सूत्र पार्टी ने जारी की है. इस सूत्र को स्वीकार कर ही झारखंड प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है.
वहीं, बिना कप्तान यानी नीतीश कुमार के चुनावी मैदान में आने के पीछे का कारण क्या है, इस पर नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही झारखंड में चुनाव लड़ा जा रहा है. बता दें कि कि जेडीयू झारखंड में बीजेपी के खिलाफ 46 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है.
संकल्प पत्र के माध्यम से जेडीयू ने झारखंड बदलाव का 10 सूत्र बताया जिसमें-
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन ने कहा कि झारखंड के लोगों का सपना अभी भी अधूरा है. वहीं, मंत्री नीरज कुमार ने नए झारखंड विधानसभा में आग लगने की घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा की किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराना चाहिए.
वहीं, नीरज कुमार ने कहा, 'लालू यादव जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं. भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं. जेल मैनुअल के अनुसार, वे राजनीतिक गतिविधियां संचालित नहीं कर सकते हैं.'