मंडी रैली में राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- देश के युवा हो रहे बेरोजगार

भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर वार किए. उन्होंने कि आज देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. गुजरात सरकार नहीं देती बेरोजगारी भत्ता. हिमाचल सरकार 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है. वहीं किसान रोज खुदकुशी करने को मजबूर है.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

अंकुर कुमार

  • मंडी,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी राज्य के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने हिमाचल की छोटी काशी मंडी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि गुजरात के इकनॉमिक मॉडल बड़े-बड़े व्यापारियों का मॉडल है. गुजरात में 30 लाख युवाओं का रोजगार छिना है.

Advertisement

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है

भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर वार किए. उन्होंने कि आज देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. गुजरात सरकार नहीं देती बेरोजगारी भत्ता. हिमाचल सरकार 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है. वहीं किसान रोज खुदकुशी करने को मजबूर है. जहां भी भाजपा सरकार वहां रोज कोई न कोई किसान आत्महत्या कर रहा है. हिन्दुस्तान को वही चला सकता है, जो हिन्दुस्तानियों की बात सुनता है, समझता है. हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 4 मेडिकल कॉलेज खोले, वहीं गुजरात सरकार ने कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खोला. हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 70 हजार लोगों को नौकरी दी, गुजरात सरकार ने सिर्फ 10 हजार को नौकरी दी.

जीडीपी पर किया हमला

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने जीडीपी पर किया हमला. देश में 18% से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए. चीन में हर दिन 50,000 युवाओं को रोजगार, वहीं देश में मोदी सरकार रोज सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार दे रही है. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सरकार ने 13 हजार स्कूल बंद किए. राहुल ने कहा कि मोदी सिर्फ बड़े बड़े भाषण देते हैं, बड़े बड़े वादे करते हैं. राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी को सच और झूठ में फर्क ही नहीं पता है.

Advertisement

7वीं बार सीएम बनेंगे वीरभद्र

राहुल गांधी ने कहा कि वीरभद्र सिंह सातवीं बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे. सीएम वीरभद्र राजा नहीं फकीर हैं, वे दिल से काम करते हैं. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी सुशील शिंदे, सह प्रभारी रंजीता रंजन, राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा सहित सभी मंत्री सीपीएस विधायकों सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement