चुनाव नतीजे: क्या हरियाणा में कर्नाटक मॉडल लागू करेगी कांग्रेस?

कांग्रेस की ओर से अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और कांग्रेस आलाकमान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड दिया गया है.

Advertisement
हरियाणा में कांग्रेस ने शुरू की सरकार बनाने की कोशिश हरियाणा में कांग्रेस ने शुरू की सरकार बनाने की कोशिश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

  • हरियाणा में किसी दल को नहीं मिला स्‍पष्‍ट बहुमत

  • JJP  बनी किंगमेकर, 10 सीट पर दर्ज की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है. नतीजों में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. हालांकि बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. वहीं कांग्रेस 31 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि जेजेपी को 10 सीट पर जीत मिली है.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और कांग्रेस आलाकमान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड दिया गया है. निर्देश साफ है कि किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाए. जिस तरह से समीकरण बन रहे हैं ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर कर्नाटक फॉर्मूला लागू कर सकती है.

ये है हरियाणा के चुनावी नतीजे

कांग्रेस आलाकमान ने हुड्डा को दिया फ्री हैंड

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है और उन्हें हरियाणा में पूरा फ्री हैंड दिया है. सरकार बनाने के लिए हुड्डा कोई भी फैसला अपने दम पर ले सकते हैं. साथ ही अगर सरकार नहीं बनती है, तो दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना है या नहीं इसपर भी हुड्डा से विचार करने को कहा गया है.

Advertisement

हरियाणा/महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे यहां क्लिक कर पढ़ें...

हरियाणा में लागू होगा कर्नाटक फॉर्मूला?

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP किंग मेकर की भूमिका में आ गई है. JJP के पास 10 सीटें हैं, जो कि बहुमत के लिए काफी अहम है. नतीजे आने से पहले ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के सामने समर्थन का ऑफर रख दिया है, लेकिन इसके बदले में सीएम का पद मांगा है.

बता दें कि कर्नाटक में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर एचडी कुमारस्वामी को सीएम बना दिया था.

कर्नाटक में बीजेपी बहुमत से चंद सीटें दूर थी, लेकिन कांग्रेस ने 37 सीटों वाली जेडीएस को समर्थन करते हुए कुमारस्वामी को सीएम बना दिया गया था. अब हरियाणा में यही आसार बनते दिख रहे हैं, अगर इस तरह के आंकड़े बनते हैं तो कांग्रेस की ओर से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए यही फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. और ऐसा होता है तो दुष्यंत चौटाला की किस्मत जाग सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement