गुजरात की राजनीति में नया भूचाल है. आम आदमी पार्टी ने सूरत पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला की गुमशुदगी की शिकायत की है. पार्टी के तमाम बड़े नेता राघव चड्ढा और संजय सिंह ने अपहरण का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने भी ट्वीट कर शक जताया है कि क्या उनके उम्मीदवार को अगवा किया गया. देखें सिसोदिया ने क्या कहा.
Aam Aadmi Party has complained about missing the party's candidate from Surat East. Raghav Chadha and Sanjay Singh have accused BJP of kidnapping AAP's candidate. Watch what Delhi Deputy CM Manish Sisodia said.