Rajkot West Election Results 2022: राजकोट पश्चिम विधानसभा से BJP की दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत

Gujarat Rajkot West Vidhan Sabha Results: राजकोट पश्चिम सीट पर कुल 3.14 लाख मतदाता हैं. राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट सौराष्ट्र की राजनीतिक राजधानी है. यह गुजरात की सबसे VIP सीटों में से एक मानी जा सकती है. इस सीट से फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विधायक हैं. राजकोट पश्चिम सीट वर्षों से बीजेपी का गढ़ रही है. 1977 से 2015 तक बीजेपी हर बार सत्ता में रही है.

Advertisement
Rajkot West Gujarat Assembly Election Results 2022 Rajkot West Gujarat Assembly Election Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी, जो पूरी हो चुकी है. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां के राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी की डॉ. दर्शिता शाह ने जीत दर्ज की है. दर्शिता को यहां 137814 वोट मिले हैं.

वहीं इस सीट से कांग्रेस के कलारिया मनसुखभाई जादवभाई मैदान में थे, उन्हें 32332 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के दिनेशकुमार मोहनभाई जोशी को 25769 वोट हासिल हुए हैं. पहली बार यहां चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर
रही है. 

Advertisement

मतदाताओं का समीकरण

राजकोट पश्चिम सीट पर कुल 3.14 लाख मतदाता हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा 72 हजार पाटीदार मतदाता हैं. जिनमें से 38 हजार मतदाता कड़वा पाटीदार हैं. यहां पाटीदारों के अलावा 44 हजार ब्राह्मण, 30 हजार वाणिक और 24 हजार लोहाना मतदाता हैं. कुल मिलाकर राजकोट पश्चिम के 3.14 लाख मतदाताओं में से 1.70 लाख सवर्ण मतदाता हैं, जोकि निर्णायक माने जाते हैं.

सीट का सियासी समीकरण

इस विधानसभा क्षेत्र में सवर्ण जाति के काफी वोटर बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. इसलिए इस सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ है. राजकोट पश्चिम के नाम से जानी जानी वाली विधानसभा सीट पर बीजेपी को आंतरिक संतुलन बनाए रखना है. हालांकि, इस सीट को बीजेपी के लिए राज्य की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है.

नरेंद्र मोदी ने इस सीट से 2001 में लड़ा था चुनाव

Advertisement

साल 2001 में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने तो उन्हें सबसे सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश थी. उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे.

उल्लेखनीय है कि राजकोट पश्चिम सीट वर्षों से बीजेपी का गढ़ रही है. 1977 से 2015 तक बीजेपी हर बार सत्ता में रही है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में इस सीट पर जीत के लिए कांग्रेस या आम आदमी पार्टी को एक दमदार उम्मीदवार को उतारना होगा.

पिछले चुनाव का परिणाम

बीजेपी: विजय रूपाणी को 1 लाख 31 हजार 586 वोट मिले थे.  कांग्रेस: इंद्रनील राजगुरु को 77 हजार 831 वोट हासिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement