Gujarat Assembly Election 2022: भरूच जिले की जंबूसर विधानसभा सीट पर क्या रहेगा Congress का कब्जा

भरूच जिले की जंबूसर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 41 हजार 753 है. इनमें एक लाख 25 हजार 175 पुरुष और एक लाख 16 हजार 573 महिला वोटर हैं. इसके अलावा पांच अन्य वोटर हैं. यहां के वर्तमान विधायक कांग्रेस से संजय सोलंकी हैं. इस बार देखना है कि क्या कांग्रेस का कब्जा इस सीट पर बरकरार रहेगा.

Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

दिग्विजय पाठक

  • भरूच,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

जंबूसर विधानसभा सीट भरूच जिले में आती है. जंबूसर कृषि और औद्योगिक इकाइयों के लिए जाना जाता है. इस विधानसभा सीट में दो तालुका जंबूसर और आमोद शामिल हैं. अमोद तालुका की गिनती 2007 तक वागरा विधानसभा में होती थी. 

जंबूसर विधानसभा सीट पर 12 चुनावों में कांग्रेस ने 7 बार और बीजेपी ने 5 बार बाजी मारी है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि छत्रसिंह मोरी पांचों बार भाजपा के उम्मीदवार थे. बीजेपी ने पिछले 7 चुनावों में अपना उम्मीदवार नहीं बदला है.

Advertisement

साल 2007 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया था. साल 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी संजय सोलंकी जीत दर्ज कर विधायक बने थे. 

मतदाताओं के आंकड़े 
जंबूसर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 41 हजार 753 है. इनमें एक लाख 25 हजार 175 पुरुष और एक लाख 16 हजार 573 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 05 अन्य वोटर हैं.

जातिगत आंकड़े की बात करें तो जंबूसर में 62 हजार 596 मुस्लिम, 33 हजार 336 कोली पटेल, 47 हजार एससी, 14 हजार ओबीसी, 23 हजार 500 पटेल और 14 हजार 300 राजपूत वोटर हैं. जंबूसर सीट के लिए आमोद के 42 गांव अहम साबित होते हैं. इनमें मुस्लिम वोटर और ओबीसी वोटर अहम हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement