गुजरात के चुनावी दंगल के साथ....दूसरे दौर के प्रचार में आखिरी दांव चल रहे बीजेपी और कांग्रेस में नीच वाले बयान को लेकर अबतक खींचतान जारी है...पीएम मोदी ने बयान का पाकिस्तान कनेक्शन बताया तो कांग्रेस ने पीएम से माफी मांगने की मांग की है...कांग्रेस की मांग के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने भी पलटावर किया...रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की वजह से आज पाकिस्तान हमें नसीहत दे रहा है....लेकिन हमें पाकिस्तान से सीखने की जरूरत नहीं...दरअसल पाकिस्तान ने आज कहा था कि भारत के नेता अपने चुनावी प्रचार में पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल ना करें...रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान के बयान की निंदा की...साथ की कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा...