गुजरात में पहले चरण के मतदान हो चुके हैं और दूसरे व आखिरी चरण के मतदान के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी अपनी पार्टी के प्रचार में लगे हैं. जहां राहुल गांधी खेड़ा रविवार को डाकोर स्थित रणछोड़जी मंदिर पहुंचे, किया पूजा-पाठ. तो वहीं पीएम मोदी ने पालनपुर में रैली की. इन सबके बीच देखें- आजतक के खास शो 'एजेंडा' में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी के बीच बहस.