तलाजा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कनुभाई बारैया ने की जीत दर्ज

यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यही वजह है कि 1995 से अब तक बीजेपी यहां एक भी चुनाव नहीं हारी. 2014 में हुआ उपचुनाव में शिवाभाई जेरामभाई गोहिल ने चुनाव जीता था. वे यहां से वर्तमान विधायक हैं.

Advertisement
तलाजा विधानसभा सीट तलाजा विधानसभा सीट

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

तलाजा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने गौतम भाई चौहाण और कांग्रेस ने कनूभाई बरैया को चुनावी मैदान में उतारे थे. इस सीट पर कांग्रेस के कनुभाई मथुरामभाई बारैया ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 66862 वोट पाकर बीजेपी के गौतम भाई चौहाण को हराया है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
कनुभाई मथुरामभाई बारैया इंडियन नेशनल कांग्रेस 66862
चौहाण गौतमभाई गोपाभाई भारतीय जनता पार्टी 65083
किशोरभाई रूडाभाई वाघेला व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 1393
कागडा रमेशभाई पुनाभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1250
वेगड हरेशभाई बाबुभाई निर्दलीय 1242
भालीया हर्षदभाई .वी निर्दलीय 891
बांभणीया शांतिभाई अरजणभाई निर्दलीय 632
भील छगनभाई हाजाभाई गुजरात जन चेतना पार्टी 578
भरतकुमार नंदलाल निमावत निर्दलीय 292
बारैया सुरेशभाई नाथाभाई निर्दलीय 226
गोरडीया सुरेशभाई शांतिलाल (कंसारा) निर्दलीय 216
चौहाण हर्षदभाई मनुभाई निर्दलीय 179
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2918

यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यही वजह है कि 1995 से अब तक बीजेपी यहां एक भी चुनाव नहीं हारी. 2014 में हुआ उपचुनाव में शिवाभाई जेरामभाई गोहिल ने चुनाव जीता था. वे यहां से वर्तमान विधायक हैं.

Advertisement

इसके पहले 2012 में यहां भावनाबेन ने चुनाव जीता था. 2014 में भावनाबेन के लोकसभा में जाने के बाद 2012 में यहां उपचुनाव हुए थे. बता दें कि  तलाजा में मतदाताओं की संख्या 221,406 है, जिनमें से करीब 104,427 महिला मतदाता हैं तो वहीं 116,979 पुरुष मतदाता हैं.

बता दें कि 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement