मांजलपुर विधानसभा सीट: बीजेपी के योगेश एक लाख वोट लाकर जीते

मांजलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के योगेश पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के चिराग हंसकुमार झवेरी को 50 हजार से अधिक के वोटों के अंतर से हराया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • मांजलपुर,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

मांजलपुर विधानसभा क्षेत्र वडोदरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से बीजेपी के योगेश पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के चिराग हंसकुमार झवेरी को 50 हजार से अधिक के वोटों के अंतर से हराया है. योगेश को एक लाख से अधिक वोट मिले हैं. मांजलपुर में 4 निर्दलीय समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
योगेश पटेल भारतीय जनता पार्टी 105036
चिराग हंसकुमार झवेरी इंडियन नेशनल कांग्रेस 48674
लक्ष्मणभाई पूंजाभाई पारेख निर्दलीय 835
डाहयाभाई जादवभाई रोहित बहुजन समाज पार्टी 819
इंदरजीत सिंह ग्रोवर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) 603
मयूर चन्द्रकान्त पंचाल शिवसेना 504
राजपूत मुकेशसिंह नटवरसिंह निर्दलीय 412
सुनीता परदेशी (योगाटीचर) निर्दलीय 337
रितु बंसल आम आदमी पार्टी 282
प्रकाशभाई सोमाभाई पटेल मानवाधिकार नेशनल पार्टी 251
महेश अडवानी (बंटी) ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 185
बीक्रमा परमहंस चौधरी निर्दलीय 183
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2246

मांजलपुर विधानसभा क्षेत्र भी 2008 में सीमा परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. 2012 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यहां से जीतने में कामयाब रही थी. योगेश पटेल ने 92,642 मत हासिल कर कांग्रेस के चिन्नाम गांधी को 51,785 मतों से हराकर जीत हासिल की थी.

Advertisement

दो चरणों में हुए चुनाव में मांजलपुर में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement