महुवा विधानसभा सीट: बीजेपी के मकवाणा राघवभाइ जीते

मोहन भाई डोडिया इस सीट से पहले भी दो बार चुनाव जीत चुके थे, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. महुवा में मतदाताओं की संख्या 208,664 है, जिनमें से करीब 99,707 महिला मतदाता हैं तो वहीं 108,957 पुरुष मतदाता हैं.

Advertisement
महवा विधानसभा सीट महवा विधानसभा सीट

आदित्य बिड़वई

  • अहमदाबाद ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

महुवा विधानसभा सीट से बीजेपी ने मकवाणा राघवभाइ को टिकट दिया था. वहीं, कांग्रेस ने विजय बारैया को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यहां से बीजेपी के मकवाणा राघवभाइ जीते हैं. 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
मकवाणा राघवभाइ चोडांभाइ भारतीय जनता पार्टी 44410
डो. कनुभाइ वी. कलसरीया निर्दलीय 39401
बारैया विजयभाइ रवजीभाइ इंडियन नेशनल कांग्रेस 30576
बीपीनकुमार भुपतराय संघवी निर्दलीय 13414
छगनभाइ बचुभाइ परमार व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 1234
भालीया चंदुभाइ बाबुभाइ गुजरात जन चेतना पार्टी 1021
गोहील प्रतापभाइ नानजीभाइ ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 989
कलसरीया रणछोडभाइ जादवभाइ निर्दलीय 938
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2653

इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यहां से बीजेपी के मोहन भाई डोडिया ने 2012 में चुनाव जीता था. इसके पहले इस सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा था. 2007 में यहां से इश्वरभाई वहिया ने चुनाव जीता था.

Advertisement

बता दें कि मोहन भाई डोडिया इस सीट से पहले भी दो बार चुनाव जीत चुके थे, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. महुवा में मतदाताओं की संख्या 208,664 है, जिनमें से करीब 99,707 महिला मतदाता हैं तो वहीं 108,957 पुरुष मतदाता हैं.

बता दें कि 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement