गुजरात: खंभात विधानसभा सीट से बीजेपी के महेशकुमार रावल जीते

गुजरात की खंभात विधानसभा सीट से बीजेपी के महेशकुमार कन्हैयालाल रावल (मयूर रावल) जीते. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.

Advertisement
खंभात विधानसभा सीट खंभात विधानसभा सीट

परमीता शर्मा

  • खंभात,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

गुजरात की खंभात विधानसभा सीट से बीजेपी के महेशकुमार कन्हैयालाल रावल (मयूर रावल) जीते. उन्हें चुनाव में 71459 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के पटेल खूशमनभाई शांतिलाल को 2318 वोटों से हराया. जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को 69141 वोट दिए.  बता दें, यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.

गुजरात - खंभात
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
महेशकुमार कन्हैयालाल रावल (मयूर रावल) भारतीय जनता पार्टी 71459
पटेल खूशमनभाई शांतिलाल इंडियन नेशनल कांग्रेस 69141
भद्रीककुमार हिराभाई सोलंकी बहुजन समाज पार्टी 1499
पटेल चंद्रकान्तभाई भाईलालभाई इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी 1155
डॉ पटेल दिनेशभाई शनाभाई नवीन भारत निर्माण मंच 971
परमार तारकभाई हिम्मतभाई गुजरात जन चेतना पार्टी 967
पुरुषोत्तम उर्फ कनुभाई मथुरभाई चौहाण निर्दलीय 794
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2731

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार यहां जीत चुके हैं पिछले 6 चुनाव

बीजेपी उम्मीदवार पिछले 6 चुनाव यहां जीत चुके हैं. यानी 1990 से लगातार बीजेपी यहां जीत रही है. 2012 में रमणभाई पटेल विजेता रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के संदीप सिंह वजुभा को हराया था. जबकि रमणभाई से पहले बीजेपी के टिकट पर लगातार तीन बार शिरीषकुमार मधुसूदन ने बाजी मारी थी.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement