गुजरात इलेक्शन: राहुल गांधी को भाए गुजराती फाफड़े

राहुल गांधी गांधीनगर से बनासकांठा के बीच रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने एक जनसभा में जीएसटी के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत को सरल जीएसटी चाहिए न कि 'गब्बर सिंह टैक्स'.

Advertisement
फाफड़े का आनंद लेते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फाफड़े का आनंद लेते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

रोहित

  • ,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें तय हो चुकी हैं. नेताओं ने पूरी तरह कमर कस ली है. दौरे चल रहे हैं. हर नेता की कोशिश है कि वो गुजरात के लोगों के दिल में जगह बना सके, उनसे जुड़ सके.

इसी क्रम में राहुल गांधी गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन-पूजन कर तीन दिवसीय चुनावी यात्रा की शुरुआत की. अभी कुछ दिनों पहले ही गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी भी अक्षरधाम मंदिर गए थे. 

Advertisement

राहुल गांधी गांधीनगर से बनासकांठा के बीच रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने एक जनसभा में जीएसटी के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत को सरल जीएसटी चाहिए न कि 'गब्बर सिंह टैक्स'.

राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो के दौरान साबरकांठा जिले के प्रांतिज में चाय, खाखरा और फाफड़ा का आनंद लिया. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें नाश्ते में सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगा तो उन्होंने फाफड़े की तरफ इशारा किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement