इंडिया टुडे सर्वे: गुजरात में मोदी का जलवा कायम, बेकार जाएंगी राहुल की कोशिशें

यह सर्वे गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर  के बीच कराया गया था. इस सर्वे में 18,243 लोगों ने हिस्सा लिया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं. चुनाव से ठीक पहले इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर एक सर्वे किया है. सर्वे में हार्दिक पटेल के कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने की सूरत में किसे कितना वोट शेयर मिलेगा, इसके बारे में जाना गया. यह सर्वे गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर  के बीच कराया गया था. इस सर्वे में 18,243 लोगों ने हिस्सा लिया.

Advertisement

पार्टी वाइज वोट शेयर

अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी के साथ कांग्रेस 38% वोट हासिल कर सकती है. वहीं बीजेपी अकेले होने के बाद भी सर्वाधिक 48% वोट पाती दिख रही है. हार्दिक पटेल अकेले चुनाव लड़ने पर महज 2 फीसदी वोट पा सकते हैं. इनके अलावा शंकर सिंह वाघेला और आम आदमी पार्टी के साथ अन्य को मिला लें तो इनका वोट शेयर 12% हो जाता है.

किसको कितनी सीटें

कांग्रेस+अल्पेश+जिग्नेश = 57-65

बीजेपी = 115-125

हार्दिक समर्थित पार्टी = 0

अन्य  = 3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement