पीएम के आरोप के बाद सामने आए सलमान निजामी

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सलमान निजामी ने आजाद कश्मीर की बात कही. भारतीय सेना को रेपिस्ट कहा और हर घर में अफजल होंगे ऐसी बातें बोलीं. ऐसे लोगों को कैसे स्वीकार किया जा सकता है. वहीं पीएम के आरोप के बाद सलमान निजामी ने खुद सामने आकर बताया कि उनका अकाउंट हैक किया गया है.

Advertisement
सलमान निजामी सलमान निजामी

सुरभि गुप्ता

  • लूनावाड़ा,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

गुजरात के महिसागर जिले से लूणावाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली के दौरान सलमान निजामी नाम के शख्स को युवा कांग्रेस नेता बताते हुए आरोप लगाया गया कि निजामी ने उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए.

पीएम ने कहा, ʻएक युवा कांग्रेस नेता सलमान निजामी हैं, जो गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार भी कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर राहुल जी के पिता, दादी के बारे में लिखा. ये ठीक था, लेकिन उन्होंने कहा- मोदी आप बताएं, आपके मां-बाप कौन हैं. ऐसी भाषा दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं होनी चाहिए.ʻ

Advertisement

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सलमान निजामी ने आजाद कश्मीर की बात कही. भारतीय सेना को रेपिस्ट कहा और हर घर में अफजल होंगे ऐसी बातें बोलीं. ऐसे लोगों को कैसे स्वीकार किया जा सकता है.

वहीं पीएम के आरोप के बाद सलमान निजामी ने खुद सामने आकर बताया कि उनका अकाउंट हैक किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सलमान निजामी को लेकर पीएम द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

सलमान निजामी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस से जुड़े हुए हैं, लेकिन पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस ने सलमान निजामी को जानने से इनकार कर दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, 'सलमान निजामी कौन है, हम जानते ही नहीं. पार्टी में वे किसी पद पर नहीं हैं. हम भी कह सकते हैं कि बीजेपी में कोई रामलाल है, जिसने कुछ कहा है.'

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा, 'सलमान निजामी कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं.' सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और निजामी की फोटो आने पर प्रियंका ने कहा कि बहुत से लोग सेल्फी लेने आते हैं.

इस विवाद के बाद सलमान निजामी ने अपना ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. लेकिन बीजेपी ने निजामी के ट्वीट्स के स्क्रीन ग्रैब जारी किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement