गुजरात चुनाव में BJP उतारेगी नए चेहरे, इन IAS-IPS अफसरों पर खास नजर

बताया जा रहा है कि बरंडा का इस्तीफा उनकी चुनावी पारी के आरंभ का प्रतीक है. संभावना है कि बरंडा को भीलोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है. पी.सी बरंडा युवा हैं और 2007 बैच के आईपीएस हैं.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

गोपी घांघर

  • गांधीनगर,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता पर काबिज है. यहां बीजेपी 1995 के बाद से लगातार विधानसभा चुनाव जीतती आई है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. लेकिन इस बार हालात जुदा हैं, यही वजह है कि बीजेपी नए तरीके से चुनावी मैदान में उतर रही है.

इसी रणनीति के चलते पार्टी ने नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. जिसके तहत पार्टी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को टिकट देने की योजना बना रही है.

Advertisement

बुधवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ. हालांकि, पार्टी ने नामों की घोषणा नहीं की है. उधर दूसरी तरफ छोटा उदयपुर के एसपी पीसी बरंडा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.

बरंडा बन सकते हैं उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि बरंडा का इस्तीफा उनकी चुनावी पारी के आरंभ का प्रतीक है. संभावना है कि बरंडा को भीलोड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है. पी.सी बरंडा युवा हैं और 2007 बैच के आईपीएस हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएस पी.सी बरंडा के बाद एक आईएएस इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि वो भी महेसाणा जिले से राजनीति में किस्मत आजमाना चाहते हैं.

Advertisement

2012 विधानसभा चुनाव में आरएम पटेल नाम के आईएएस अधिकारी ने अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. आरएम पटेल ने असारवा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement