गुजरात में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ने बांटे पार्टी की तस्वीर वाले कप-तश्तरी

राजुला से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अमब्रीस डेर की तस्वीर के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ की तस्वीर वाली कप और तश्तरी लोगों में बांटने पर हंगामा हो गया. इसके बाद बीजेपी ने मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

Advertisement
आम लोगों को बांटे गए कप तश्तरी आम लोगों को बांटे गए कप तश्तरी

गोपी घांघर

  • अमरेली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी जोरशोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे दोनों दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. अब गुजरात के अमरेली के राजुला तहसील में कप और तश्तरी को लेकर विवाद गहरा गया है.

Advertisement

राजुला से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अमब्रीस डेर की तस्वीर के साथ कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ की तस्वीर वाली कप और तश्तरी लोगों में बांटने पर हंगामा हो गया. इसके बाद बीजेपी ने मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

जब बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच की, तो भारी संख्या में जनता के बीच बांटे गए कप और तश्तरी बरामद हुए. जब मामले को लेकर कांग्रेस के राजुला सीट से संभावित उम्मीदवार अमब्रीस से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने उनके नाम का ऐलान नहीं किया है.

इस मामले पर सफाई देते हुए अमब्रीस ने कहा कि हो सकता है कि काफी समय पहले उनके समर्थनों ने इन कप और तश्तरी को लोगों के बीच बांटी हो. उन्होंने कहा कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

Advertisement

वहीं, गुजरात चुनाव प्रचार में बीजेपी को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक घेरने में लगी कांग्रेस ने 'विकास गांडो थायो छे' यानी विकास पागल हो गया है के बाद अब 'धन्यवाद मोटा साहेब (बड़े साहब)' का नारा देकर एक और हमलावर अभियान की शुरुआत की है. इसमें एक गरीब दंपति अपने बच्चे के साथ पीएम मोदी को उनके अधूरे वादों के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement