पाटीदार आरक्षण पर हार्दिक और कांग्रेस के बीच बन गई बात!

गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले पर पटेल आरक्षण समिति सहमत हो गया है. इस बात को कांग्रेस आलाकमान से मंजूरी के लिए पटेल समिति के नेता दिल्ली आए हैं.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल

गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

गुजरात में पाटीदारों को आरक्षण देने का रास्ता शायद कांग्रेस ने खोज लिया है. पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस के बीच बात बनती दिख रही है. पाटीदार आरक्षण समिति के दिनेश भामडिया, ललित वसोया, मनोज पनारा और किरीट पटेल के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक है.

गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा सुझाए गए फॉर्मूले पर पटेल आरक्षण समिति सहमत हो गया है. इस बात को कांग्रेस आलाकमान से मंजूरी के लिए पटेल समिति के नेता दिल्ली आए हैं. आज दोपहर में कांग्रेस और पटेल समुदाय के नेताओं के साथ बैठक है. इसके बाद कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान हार्दिक पटेल खुद करेंगे.

Advertisement

बता दें कि पाटीदार समुदाय ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए पांच शर्तें रखी थी. कांग्रेस ने इनमें से चार शर्तों को फौरन मान लिया था और आरक्षण पर कानूनी जानकारी लेने के बाद सहमति की बात कही थी. इसके बाद कांग्रेस ने अपने नेता और कानून के जानकरा कपिल सिब्बल को लगाया था. सिब्बल और पाटीदार आरक्षण समिति के नेताओं से साथ बातचीत का दौर चला.

सिब्बल ने पाटीदार समुदाय के सामने आरक्षण का फॉर्मूला बताया था कि किस प्रकार कांग्रेस उन्हें आरक्षण देगी. उस समय पाटीदार समुदाय ने कहा था कि हार्दिक पटेल और समुदाय के मंथन के बाद इस पर फैसला करेंगे. अब कांग्रेस के फॉर्मूले पर पाटीदार समुदाय की सहमति बनती नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement