भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट से BJP के जीतू वाघानी जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन है. 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं. भावनगर पश्चिम सीट भी भारतीय जनता पार्टी की साख से जुड़ी है. राज्य बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी पीछे चल रहे हैं. 

Advertisement
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघाणी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघाणी

जावेद अख़्तर

  • भावनगर,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन था. भावनगर पश्चिम सीट भी भारतीय जनता पार्टी के जीतू वघाणी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को हराया है. बता दें कि जीतू वघाणी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष हैं. जीतू वघाणी ने 64192 वोट पाकर कांग्रेस के दिलीपसिंह अजीतसिंह गोहिल को हराया है.  दिलीपसिंह  गोहिल को 45320 वोट मिले है. 

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखा जाए तो यहां परिवर्तन नजर आता है. 1985 से लेकर 1995 तक यहां लगातार तीन बार कांग्रेस को जीत मिली. जबकि 1998 और 2002 में बीजेपी उम्मीदवार ने परचम लहराया. लेकिन 2007 में फिर एक बार कांग्रेस ने कमबैक किया और पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी जीतूभाई वघाणी को मात दी. 2012 में हालांकि, वघाणी ने अपनी हार का हिसाब चुकता लिया और कांग्रेस के उम्मीदवार मनसुखभाई कनानी को 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. वघाणी को 92584 और कांग्रेस प्रत्याशी को 38691 वोट पड़े थे.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

गुजरात का Exit Poll

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.

बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement