'गोल्डन गोवा या गांधी परिवार वाला गोवा...', Goa में उपलब्धियां गिना रही BJP

Goa में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिना रही है. इसमें लोगों से डबज इंजन की सरकार वाले गोल्डन गोवा की बात कही जा रही है.

Advertisement
अमित शाह गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान (फोटो - पीटीआई) अमित शाह गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान (फोटो - पीटीआई)

aajtak.in

  • पणजी,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • गोवा में इसबार कांग्रेस के साथ-साथ TMC और AAP भी मुकाबले में हैं
  • गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे

Goa Elections 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार इन दिनों जोरों पर है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी चुनाव मैदान में है. पहली बार बीजेपी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोवा में गृह मंत्री अमित शाह ने बीते रविवार रैली करके बीजेपी के डबल इंजन वाले 'गोल्डन गोवा' या कांग्रेस के 'गांधी परिवार वाले गोवा' में से किसी को चुनने के लिए कहा.

Advertisement

चुनावी तारीख नजदीक आते आते अब राजनीतिक दल घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं. वहीं बीजेपी अपनी उपलब्धियों को गिनाकर जनता से वोट मांग रही है.

अमित शाह ने किया गोल्डन गोवा का वादा

गोवा बीजेपी की बात करें तो वह स्थिर सरकार और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच है. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद  सावंत ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया कि गोवा को वो 'गोल्डन गोवा' बनाएंगे.

शाह और सावंत ने विपक्षी दल कांग्रेस की खामियां और सत्तारूढ़ बीजेपी की उपलबधियों को लोगों की सामने गिनाया. उन्होंने कांग्रेस के परिवारवाद परपंरा के विरोध में कहा कि कांग्रेस के लिए गांधी परिवार का गोवा है, छुट्टियां बिताने की एक जगह है.

Advertisement

15 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगा मोपा एयरपोर्ट

शाह ने सत्ता में आने के बाद 6 महीने की अंदर बंद वैधानिक खनन को चालू करने का वादा किया और भरोसा दिया कि 15 अगस्त  2022 से मोपा एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा. 3000 करोड़ की लागत से पेरनेम तालुका में बनकर तैयार हो रहे मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा में पर्यटकों के आवागमन बढ़ जाएगा.

अपने संबोधन में पणजी शहर में 2019 में बने अटल सेतु पुल का भी बीजेपी नेता जिक्र करते हैं, जो पणजी शहर में आम लोगों के रोजमर्रा की यात्रा को आसान बनाता है. इसी तरह लौटलिम और वेरना इंडस्ट्रियल एरिया के बीच तैयार हो रहे 'फोर लेन सेक्शन' का भी बीजेपी जिक्र करती है, जिसके द्वारा ईंधन और समय की बचत होगी.

बता दें कि गोवा बीजेपी ने पहली बार सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा बीजेपी चुनाव लड़ रही है और वही बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement