गोवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया. सिंह पर विधानसभा चुनाव से पहले कई आरोप लगाए जा रहे हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और गोवा में विधान सभा चुनाव प्रभारी दिग्विजय सिंह पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विरोधी बलों के समर्थन का आरोप लगाया है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने गोवा में सीट बंटवारे को लेकर पैसे लिए हैं. गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं.
सुरभि गुप्ता