Delhi Elections 2020: शहर काजी पर सवाल! दिल्ली के नाम पर संबित ने शेयर किया पुराना वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया है. जिस वीडियो को वह दिल्ली के शहर काजी का बता रहे हैं वो वीडियो करीब 8 महीने पुराना है.

Advertisement
Delhi Elections 2020: संबित पात्रा ने ट्वीट कर साझा किया वीडियो Delhi Elections 2020: संबित पात्रा ने ट्वीट कर साझा किया वीडियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

  • दिल्ली में आर-पार का सिलसिला जारी
  • संबित पात्रा ने ट्विटर पर साझा किया सवाल
  • तबरेज की लिंचिंग के वक्त का है वीडियो

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार आक्रामक प्रचार किया जा रहा है. शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मुद्दा बना दिया है और इसके जरिए मतों के ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है. सोमवार को बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि ये दिल्ली के शहर काजी का बयान है. लेकिन सोशल मीडिया पर ही लोगों ने उनके इस दावे को गलत साबित कर दिया.

Advertisement

संबित पात्रा ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया, उन्होंने इसके साथ लिखा कि, ‘वो जीना चाहते हैं और हमारे बच्चे मरने को तैयार है”. खतरनाक बहुत खतरनाक, इससे पहले कि देरी हो जाए, जाग जाइए. संबित पात्रा ने जो वीडियो साझा किया है उसमें लिखा है कि हम हिंदुओं का जीना मुश्किल कर देंगे, शहर काजी दिल्ली’.

साझा किए गए वीडियो में जो शख्स हैं वो जमीयत उलमा-ए-हिंद के देहरादून महानगर अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी हैं, जो कि कह रहे हैं कि हम बच्चे उनसे कई ज्यादा ताकत रखते हैं...हम उस आदमी की औलाद हैं जिन्होंने यहूदियों को कहा था कि तुम्हारे पास दस लोग हैं जो जीना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास एक शख्स है जो मरना चाहता है.

इसे पढ़ें... दिल्ली में क्या हो रहा है? सुबह नारेबाजी के बाद शाम को जामिया में चलीं गोलियां

Advertisement

गलती कर गए संबित पात्रा?

संबित पात्रा ने जिन काजी को दिल्ली का बताया है वो जमीयत उलमा-ए-हिंद के देहरादून महानगर अध्यक्ष हैं. साथ ही ये वीडियो दिल्ली चुनाव से जुड़ा हुआ नहीं है. ट्विटर पर संबित पात्रा के द्वारा साझा किए गए वीडियो के जवाब में लोगों इसका दावा किया है.

जून 2019 का है वीडियो?

ट्विटर पर ही जारी की गई जानकारी के अनुसार, ये वीडियो झारखंड में हुई तबरेज अंसारी की लिंचिंग की घटना के बाद का है. जून, 2019 में तबरेज अंसारी की लिंचिंग हो गई थी, उसके बाद जुलाई में जब इस मसले पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा था. तब देहरादून में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान मुफ्ती रईस अहमद कासमी ने ये बयान दिया था, जो अब संबित पात्रा ने साझा किया है.

ये भी पढ़ें: जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला

इस बयान को लेकर जुलाई 2019 में ही मुफ्ती रईस अहमद कासमी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इस बयान को सौहार्द को बिगाड़ने वाला करार दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. कई फेसबुक पेज पर भी इस वीडियो तो उस वक्त साझा किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement