दिल्ली चुनाव: 2 फरवरी तक 50 करोड़ की शराब, ड्रग्स जब्त

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 6 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू है. 2 फरवरी तक कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने 50,15,05,005 रुपये की शराब, ड्रग्स/ नशीले पदार्थ, नगद और कीमती धातु जब्त की है.

Advertisement
50,15,05,005 रुपये की शराब पुलिस ने किया जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर) 50,15,05,005 रुपये की शराब पुलिस ने किया जब्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

  • दिल्ली में 6 जनवरी से लागू है आदर्श आचार संहिता
  • चुनाव आयोग सख्त, शराब, कीमती पुलिस ने किया जब्त

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं. चुनाव के दौरान कुछ गलत न हो, इसे देखते हुए प्रवर्तन एजेंसियों ने निगरानी बढ़ा दी है. चुनाव आयोग भी सख्त है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 6 जनवरी से (जब आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी) 2 फरवरी तक कानून और प्रवर्तन एजेंसियों ने 50,15,05,005 रुपये की शराब, ड्रग्स/ नशीले पदार्थ, नगद और कीमती धातु ज़ब्त की है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियां सक्रिय हैं. चुनाव जीतने के लिए और वोटरों को बहाकर वोट लेने के कई मामले चुनावों के दौरान सामने आते हैं, ऐसे में दिल्ली में पहले ही एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2020: पूर्वांचली वोटर पर BJP की नजर, मोदी-केजरीवाल के वीडियो से बताया फर्क

दिल्ली में हर इलाके पर पुलिस की नजर बनी हुई है. फिर भी शराब और ड्रग्स की बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इस बार बेहद सख्त है. प्रवर्तन एजेंसियां भी निगरानी कर रही हैं.

दिल्ली में कब है चुनाव?

दिल्ली चुनावों की तारीख बेहद नजदीक आ रही है. चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी(AAP), भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और कांग्रेस पार्टी जी-जान से चुनाव प्रचार में जुटी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में बोले PM मोदी- शाहीन बाग संयोग नहीं प्रयोग, इस साजिश को रोकना होगा

दिल्ली में इस बार मुकाबला बेहद रोचक है. दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के बाद नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement