Delhi Election 2020: मतदान के दिन सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो

मतदान के दिन सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा संचालित होगी. वहीं 6 बजे के बाद से मेट्रो अपने रोजाना के रूटीन के हिसाब से चलेंगी.

Advertisement
30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा संचालित होगी (फाइल फोटो-ANI) 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा संचालित होगी (फाइल फोटो-ANI)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

  • 6 बजे के बाद अपने रोजाना के रूटीन से चलेगी मेट्रो
  • मतदानकर्मी और आमजन की सुविधा में उठाया कदम

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में 8 फरवरी शनिवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी और आम लोग सुविधा का लाभ उठा सकें. मतदान के दिन सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल से मेट्रो सेवा संचालित होगी. वहीं 6 बजे के बाद से मेट्रो अपने रोजाना के रूटीन के हिसाब से चलेंगी.

Advertisement

दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और इसकी गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुरुवार को प्रचार का आखिरी दिन है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक वोटरों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. सुबह से शाम तक मैराथन प्रचार का दौर जारी है. चुनाव के मद्देनजर जहां बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद राजधानी में कैंप कर रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर और मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार को नई दिल्ली विधासभा क्षेत्र में प्रचार करते नजर आएंगे. चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 389 मतदाता अपने-अपने विधायक के भाग्य का फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें: खादी बनती खाकीः क्या नेताओं की बोली बोल रही है दिल्ली पुलिस?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement