दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी में 'दि दिल्ली साइकिलवॉक' की आधारशिला रखी. इस दौरान अमित शाह ने दावा किया कि ये साइकिल ट्रैक अमल में आने के बाद दिल्ली से 20 फीसदी प्रदूषण कम हो जाएगा. वहीं, अपने भाषण में अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके वादे याद दिलाते हुए जमकर निशाने पर लिया और जनता को मकान का वादा भी किया.
अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री को लेकर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को घेरा और वादा किया कि जहां झुग्गी है, हम वहीं मकान देंगे. अमित शाह ने कहा, 'आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेंद्र मोदी जी करने वाले हैं. एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों की जगह मकान देने की शुरुआत हो गई है.'
केजरीवाल ने किया गरीबों का नुकसान
वहीं, अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने गरीब और गांव का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिक खोलकर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं. मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के कारण अरविंद केजरीवाल दिल्ली में इस योजना को लागू नहीं करते हैं.
शाह ने कहा, 'केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा. केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है.'
रविवार को किया था बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित
इससे पहले रविवार को अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आपने 60 महीने पहले आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी, इससे पहले 15 साल तक कांग्रेस थी, उन्होंने क्या किया, उनसे हिसाब मांगें.' शाह ने केजरीवाल पर जनता के कल्याण के सारे पैसे विज्ञापनों पर खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पांच साल तक कुछ नहीं किया और अब कार्य शुरू कर रहे हैं, नई बातें कर रहे हैं. उन्हें भी पता है कि उन्हें इसे पूरा नहीं करना है.
जितेंद्र बहादुर सिंह