मनोज तिवारी और सांसद मीनाक्षी लेखी दिल्ली बीजेपी के दफ्तर पंत मार्ग से मंडी हाउस तक विजय संकल्प अभियान रैली 2020 में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आईएसबीटी से ब्रिटानिया चौक तक तो पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर मंडी हाउस से आईएसबीटी तक रैली निकालेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ब्रिटानिया चौक से पंडित मार्ग तक रैली निकालेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आजतक को बताया कि बीजेपी को समर्थन देने वाले बहुत सारे प्रोफेशनल युवाओं ने कहा है कि वह बीजेपी के समर्थन में एक मोटरसाइकिल रैली निकालना चाहते हैं. इसके बाद यह फैसला किया गया कि इन हजारों प्रोफेशनल युवाओं के साथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विजय संकल्प 2020 रैली निकाली जाए और जिसमें हमारे पार्टी के अलग-अलग जगह पर नेता भी शामिल होंगे. मनोज तिवारी का कहना है कि यह रैली का पहला चरण होगा और इसके बाद ऐसी कई रैलियां और भी निकाली जाएंगी.
मनोज तिवारी ने कहा कि इस रैली के माध्यम से युवा दिल्ली वासियों के बीच जाकर उनका समर्थन मांगेंगे. साथ ही केजरीवाल सरकार ने पांच साल जिस तरह से झूठ के सारे चलाएं और लोगों से किए हुए वादे किए वादे को वह पूरा नहीं किए हैं, उसका भी भंडाफोड़ करेंगे.
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने खाली विज्ञापनों के सहारे चुनाव जीतने की बड़ी-बड़ी बातें की हैं. ये सिर्फ विज्ञापनों में ही नजर आ रहा है जबकि जमीन पर कुछ नहीं किया. केजरीवाल जिन वादों के आधार पर सत्ता में आए थे उनमें से एक पर भी खरे नहीं उतरे हैं. इसीलिए जनता केजरीवाल को समझ चुकी है और अब बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
अशोक सिंघल