कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल हुए पूर्व MP महाबल मिश्रा के बेटे विनय

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. विनय मिश्रा 2013 में पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे.

Advertisement
पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय AAP में हुए शामिल (फाइल) पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय AAP में हुए शामिल (फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे हैं विनय मिश्रा
  • 2013 के चुनाव में जमानत भी नहीं बचा सके थे

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. विनय मिश्रा 2013 के चुनाव में पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे.

Advertisement

महाबल मिश्रा के बेटे विनय के अलावा बदरपुर के पूर्व विधायक राम सिंह, जय भगवान और दीपू चौधरी भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

विनय मिश्रा को पार्टी में शामिल किए जाने पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में जोरदार अंदाज में स्वागत किया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है. कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की जद्दोजहद कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बेटे-बेटियां अपने-अपने पिता और परिवार की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं.

ऐसी खबर थी कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद रहे महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा द्वारका विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे.

Advertisement

पार्षद से सांसद तक का सफर

महाबल मिश्रा दिल्ली में पार्टी का पूर्वांचली चेहरा माने जाते हैं और उन्होंने पार्षद से सांसद तक का सफर तय किया है. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 2013 में पालम सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत नहीं सके.

अब एक बार उन्होंने टिकट की दावेदारी की है, लेकिन इस बार वो पालम के बजाय द्वारका सीट से किस्मत आजमाना चाहते हैं, लेकिन अब उनके आम आदमी पार्टी में चले जाने के पीछे माना जा सकता है कि कांग्रेस इस बार उनको टिकट नहीं देने के मूड में रही हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement