दिल्ली चुनाव: 4 बार BJP विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल

चुनाव से पहले आमतौर पर नेता दल बदल की नीति अपनाते हैं. हाल ही में दिल्ली चुनाव होने हैं, ऐसे में नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. बीजेपी से 20 साल तक विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली AAP पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल (Photo- Aajtak) हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल (Photo- Aajtak)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

  • AAP में शामिल हुए हरशरण सिंह बल्ली
  • बीजेपी से चार बार रह चुके हैं विधायक

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल-बदल का सिलसिला जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए.

हरशरण सिंह बल्ली 1993 से 2013 तक हरिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं और बीजेपी की मदन लाल खुराना की सरकार में मंत्री भी रहे थे. हालांकि, 2013 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर हरशरण सिंह बल्ली ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी उम्मीदवार से हार गए थे. हालांकि, जल्द ही उन्होंने बीजेपी में वापसी भी कर ली थी.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली पार्टी की सदस्यता

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. 'आप' में शामिल होने के बाद हरशरण सिंह बल्ली ने जमकर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को अपनी माता मानकर पूजने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक जादू कर दिखाया और हमारे बच्चों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की रिजल्ट से बेहतर भी कर दिखाया है.'

ये भी पढ़ें- मोदी-शाह की मौत का षड्यंत्र रचने वालों को दिल्ली देगी जवाब: मनोज तिवारी

आगे हरशरण सिंह बल्ली ने कहा, 'दिल्ली का पहला सिख मंत्री बनने का सौभाग्य मुझे मदन लाल खुराना ने दिया था. 20 साल की लंबी उम्र मैंने विधानसभा में गुजारी है, लेकिन आज मैं इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं, क्योंकि जो विकास की राजनीति, ईमानदारी की राजनीति और काम के ऊपर वोट मांगने की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने शुरू की है, मैं भी इसका एक हिस्सा बन सकूं.'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के कई नेताओं को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया और 2020 विधानसभा चुनाव का टिकट भी दिया. मौजूदा विधायक का टिकट काटने के बाद फिलहाल हरि नगर विधानसभा सीट से 'आप' ने नए चेहरे को उतारा है और सिख वोट बैंक को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी की जद्दोजहद जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement