राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में बंद हों, मगर बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार अपने ट्वीट के जरिए सक्रिय हैं.
लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेहद ही चुटीले अंदाज में हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है. अब सवाल उठ रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने आखिर नीतीश पर इस तरीके का तंज क्यों किया?
दरअसल, शनिवार को शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट किया और इस घटना का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या उन्हें कुछ याद आ रहा है या नहीं? आरजेडी पर इशारों ही इशारों में हमला करते हुए अजय आलोक ने लिखा कि चुनाव आते ही बिहार में जंगलराज का दृश्य याद आने लगता है.
लालू यादव ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश राज में 1 प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसीलिए यह कथित तौर पर सुशासन है. इसके साथ ही नीतीश के लिए लालू यादव ने लिखा कि, “नीतीश के पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ पीछे का ही दिखाई देता है. बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ कर बस भूतकाल में जीना है”.
इस ट्वीट के जरिए लालू ने नीतीश कुमार को कहा कि इनके पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है और इसीलिए वह जनता को केवल
15 साल के आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते रहते हैं.
रोहित कुमार सिंह