लालू प्रसाद यादव ने क्यों कहा-नीतीश की गर्दन के पीछे लगा है चश्मा?

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेहद ही चुटीले अंदाज में हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है. अब सवाल उठ रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने आखिर नीतीश पर इस तरीके का तंज क्यों किया?

Advertisement
लालू प्रसाद यादव ने चुटीले अंदाज में नीतीश पर साधा निशाना (फाइल फोटो-Getty Images) लालू प्रसाद यादव ने चुटीले अंदाज में नीतीश पर साधा निशाना (फाइल फोटो-Getty Images)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • लाल यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • वर्तमान बिगाड़ अतीत को कोस रहे नीतीश-लालू यादव
  • 'RJD को कोसने के सिवा नीतीश के पास मुद्दा नहीं'

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही जेल में बंद हों, मगर बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार अपने ट्वीट के जरिए सक्रिय हैं.

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेहद ही चुटीले अंदाज में हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है. अब सवाल उठ रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने आखिर नीतीश पर इस तरीके का तंज क्यों किया?

Advertisement

दरअसल, शनिवार को शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीनारायण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के तुरंत बाद जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट किया और इस घटना का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि क्या उन्हें कुछ याद आ रहा है या नहीं? आरजेडी पर इशारों ही इशारों में हमला करते हुए अजय आलोक ने लिखा कि चुनाव आते ही बिहार में जंगलराज का दृश्य याद आने लगता है.

लालू यादव ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश राज में 1 प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसीलिए यह कथित तौर पर सुशासन है. इसके साथ ही नीतीश के लिए लालू यादव ने लिखा कि, “नीतीश के पीछे गर्दन में चश्मा लगा रखा है जिसमें सिर्फ पीछे का ही दिखाई देता है. बिहार का वर्तमान और भविष्य बिगाड़ कर बस भूतकाल में जीना है”.

Advertisement

इस ट्वीट के जरिए लालू ने नीतीश कुमार को कहा कि इनके पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है और इसीलिए वह जनता को केवल
15 साल के आरजेडी शासनकाल की याद दिलाते रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement