Motihari: बीच सभा में तेज प्रताप ने मां राबड़ी देवी को इसलिए किया वीडियो कॉल

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मोतिहारी के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंघेश्वर सिंगारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉलिंग से लोगों से रूबरू कराया.

Advertisement
तेज प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉलिंग से लोगों से रूबरू कराया (फोटो आजतक) तेज प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉलिंग से लोगों से रूबरू कराया (फोटो आजतक)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • राबड़ी देवी ने वीडियो कॉल से जनता को संबोधित किया
  • तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को कहा पलटू चाचा

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मोतिहारी के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंघेश्वर सिंगारी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी मां और  बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को वीडियो कॉलिंग से लोगों से रूबरू कराया. वीडियो कॉलिंग के माध्यम से राबड़ी देवी ने पताही की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आरजेडी प्रत्याशी अच्छे लाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. 

Advertisement


जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पलटू चाचा द्वारा 15 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही गई थी और फिर 19 लाख युवाओं को नौकरी देने की बातें कह रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV


इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार पर हमले किए और दावा किया कि इस बार तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बिहार में बनेगी. एक बार में 10 लाख लोगों को नौकरी देकर इतिहास रचा जाएगा. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020  

वहीं, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राबड़ी देवी का वीडियो कॉल तो था ही साथ में तेज प्रताप का सेल्फी मैन वाला अंदाज जनता को खूब पसंद आया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement