तेजस्वी यादव मोतिहारी के ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे. जहां हजारों उत्साहित लोगों ने बैरिकेटिंग तोड़कर हेलिपैड और मंच की तरफ जाने की कोशिश की. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी यादव को सुरक्षित मंच पर पहुंचाया.
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए. उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनी तो अस्पताल में बेहतर चिकित्सा, बिजली, युवाओं को रोजगार, नौकरी में आरक्षण और अनुबंधित कर्मचारियों को सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश चाचा की 15 साल की जुमलेबाज सरकार को आपने देख लिया. प्याज की महंगाई आसमान छू रही है. किसानों की माली हालत को बेहतर बनाया जाएगा. अनुबंधित कर्मियों को उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. चाहे वह आशा कार्यकर्ता हो या आंगनवाड़ी. हमारी सरकार बनी तो समानता के साथ विकास और रोजगार देने का काम करेंगे. राज्य में बढ़ती बेरोजगारी से आम लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.
एनडीए पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बिहार की हालत क्या है वह आप लोगों से छुपी नहीं है. बिहार में युवा शक्ति में आरजेडी के प्रति जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस जोश और उत्साह से 7 दिसंबर को मतदान करके महागठबंधन को जिताने का काम करें.
ये भी पढ़ें
सचिन पांडेय