Madhepura: बाइक से प्रचार कर रहीं शरद यादव की बेटी, ऐसे हो रहा स्वागत

सुभाषिनी से जब पूछा गया कि बाइक से प्रचार के इस तरीके का क्या कारण है तो वे इसे चुनावी स्टंट नहीं बल्कि क्षेत्र की सड़कों की बदहाली को कारण बताती है. वे कहती हैं कि ऐसी-ऐसी सड़कें हैं कि बाइक से भी कठिनाई होती है.

Advertisement
बाइक से प्रचार कर रहीं शरद यादव की बेटी बाइक से प्रचार कर रहीं शरद यादव की बेटी

aajtak.in

  • मधेपुरा,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • शरद यादव मधेपुरा के कई बार सांसद रहे हैं
  • सड़कों की बदहाली को बताया बाइक का कारण
  • गांव में लोग उनका स्वागत करते हैं

एलजेडी नेता शरद यादव की बेटी इन दिनों बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज विधानसभा की सड़कों पर कभी पैदल तो कभी बाइक पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. गांव के लोग कहते हैं कि शरद यादव की बेटी उनके गांव-घर आएगी ये तो हमने कभी सोचा भी नहीं था.

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही सुभाषिनी यादव बुंदेला जब किसी गांव में जाती हैं तो गांव के लोग उनका स्वागत करते हैं. सुभाषिनी भी इस मौके का लाभ उठाते हुए घर के अंदर प्रवेश कर महिलाओं से समर्थन की अपील करती हैं. विशेषकर बुजुर्गों का पांव छूकर आशीर्वाद मांगती हैं.

Advertisement

शरद यादव मधेपुरा के कई बार सांसद रहे हैं और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से उन्हें सदैव बढ़त मिलती रही है. लिहाजा ज्यादा लोग उनकी बेटी को राजनेता नहीं बल्कि शरद यादव की बेटी के रूप में सम्मान देते देखे जा रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बाइक से प्रचार कर रहीं शरद यादव की बेटी

सुभाषिनी से जब पूछा गया कि बाइक से प्रचार के इस तरीके का क्या कारण है तो वे इसे चुनावी स्टंट नहीं बल्कि क्षेत्र की सड़कों की बदहाली को कारण बताती है. वे कहती हैं कि ऐसी-ऐसी सड़कें हैं कि बाइक से भी कठिनाई होती है. राष्ट्रीय उच्च पथ 106 तो सालों से बन ही रहा है. न जाने कब बन पाएगा. बदहाल सड़क तो मेरा चुनावी मुद्दा भी है जिसके कारण वर्तमान प्रतिनिधि और सरकार से लोग विफ़रे हुए हैं.

Advertisement

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार झा)

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement