बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा , कहा- जो करता है वही कहता है

शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी ने जो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने की बात कही है, मुझे भरोसा है वह इस वादे को पूरा करेंगे. तेजस्वी जो कहता है वह करता है और जो करता है वही कहता है.

Advertisement
अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो) अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
  • बिहार में आकर 370 पर क्यों बोले पीएम: शत्रुघ्न सिन्हा

अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव की ओर से किए गए 10 लाख नौकरी देने के वादे का समर्थन किया है. साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी के 19 लाख रोजगार सृजन के वादे पर भी हमला बोला.

शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी ने जो युवाओं को 10 लाख नौकरी देने की बात कही है, मुझे भरोसा है वह इस वादे को पूरा करेंगे. तेजस्वी जो कहता है वह करता है और जो करता है वही कहता है.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी ने दूसरी तरफ 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही है. बीजेपी लोगों को तारा दिखा देगी. तेजस्वी की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बिहार का भविष्य बताया.

बीजेपी के पूर्व नेता ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि तेजस्वी यादव बहुत होनहार है और भविष्य का चेहरा है. तेजस्वी युवा शक्ति के प्रतीक हैं और राजनीति उन्हें भले ही विरासत में मिली है, लेकिन उन्हें ट्रेनिंग काफी अच्छी मिली है. जिस तरीके से अपने जमाने में इंदिरा गांधी ट्रेंड होकर राजनीति में आई थीं, वैसे ही तेजस्वी यादव भी आए हैं. 

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं और कांग्रेस पार्टी से बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. लव के चुनावी समर में उतरने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह बिहार की जनता की डिमांड पर राजनीति में उतरे हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता की डिमांड और कांग्रेस आलाकमान के कमांड पर मैंने लव को यहां आने दिया. लव किसी स्वार्थ के कारण यहां नहीं आए हैं, बल्कि मेरे द्वारा किए गए काम को आगे बढ़ाने के लिए आया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

लव के बांकीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कई लोग उन्हें बाहरी उम्मीदवार करार दे रहे हैं. इसको लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे का बचाव किया और कहा कि लव बाहरी नहीं बल्कि बिहारी है. उन्होंने कहा कि मैं भी जब चुनाव लड़ने आया था तो लोगों ने मुझे कहा था कि बाहरी हूं. लव सिन्हा बिहार पुत्र है और बिहारी बाबू के पुत्र हैं. 2009 से लव पटना आते रहे हैं और काम करते रहे हैं. लव को बिहार से बहुत लगाव और प्रेम है. लव को काफी मनाना पड़ा कि वह बांकीपुर से चुनाव लड़े. 

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और उनसे सवाल पूछा कि आखिर सासाराम की रैली में उन्होंने अनुच्छेद 370 और कश्मीर जैसे मुद्दों पर क्यों बात की ? सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री का खोखलापन साफ दिखाई पड़ रहा है. बिहार में आकर प्रधानमंत्री अनुच्छेद 370, तीन तलाक और कश्मीर की बात कर रहे हैं. वैसे प्रधानमंत्री चीन के बारे में नहीं बोलते हैं, लेकिन बिहार में आकर वह चीन पर भी बोल रहे हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में बात होनी चाहिए बेरोजगारी और नौकरी की. प्रधानमंत्री मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं मगर जनता सब कुछ समझ चुकी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement