रिम्स में पार्टी के नेताओं से नहीं मिल पाएंगे लालू यादव, मजिस्ट्रेट रखेंगे 24 घंटे नजर

मजिस्ट्रेट की तैनाती रिम्स रांची के 1 केली बंगला में की गई है, जहां पर लालू यादव को रखा गया है. तीनों ही मजिस्ट्रेट तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम करेंगे. 

Advertisement
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
  • लालू यादव पर जेल मैनुअल का उल्लंघन करने का आरोप
  • पार्टी के कार्यकर्ता से लालू का मिलना हुआ मुश्किल
  • विधानसभा चुनाव से पहले लालू को झटका

जेल मैनुअल का उल्लंघन करना राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को महंगा पड़ गया है. लालू यादव अब 24 घंटे तीन मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेंगे. मजिस्ट्रेट की तैनाती रिम्स रांची के 1 केली बंगला में की गई है, जहां पर लालू यादव को रखा गया है. तीनों ही मजिस्ट्रेट तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम करेंगे. 

वहीं, 1 केली बंगले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. किसी भी बाहरी शख्स को अंदर आने की इजाजत अब नहीं मिलेगी. बिना अनुमति के बिहार से आने वालों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्हें जबरन 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रखा जाएगा. रांची के डीसी छवि रंजन ने इसको लेकर रांची के एसएसपी को निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

उन्होंने बिहार से बिना सरकारी परमिशन के झारखंड आने वाले लोगों को सरकारी क्वारनटीन में रखने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, लालू की राजनीतिक कार्यकर्ताओं से लगातार हो रही मुलाकात पर जेल के आईजी ने संज्ञान लेते हुए डीसी को पत्र लिखा था. पत्र में जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने कहा था कि लालू यादव जेल मैनुअल का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. पत्र में लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने को कहा गया था. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रांची के रिम्स का डायरेक्टर बंगला आरजेडी का मुख्यालय बन गया था. सैकड़ों लोग जेल मैनुअल और आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर बिहार चुनाव के लिए टिकट की चाहत में लालू यादव से मिल रहे थे. इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार राज्य की हेमंत सरकार पर हमलावर थी. 

Advertisement

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के लिए हास्यास्पद और शर्मनाक स्थिति है कि उनके नाक के नीचे जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है. सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव को इलाज के लिए सेंट्रल जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया था ना कि राजनीतिक मीटिंग करने के लिए.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement