रिगा विधानसभा सीट पर 57.50 फीसदी मतदान, मैदान में 22 उम्मीदवार

बिहार की रिगा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 32 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 29 आवेदन सही पाए गए जबकि 3 खारिज हो गए. इस तरह से इस सीट पर 22 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

Advertisement
2015 केे चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत (फाइल-पीटीआई) 2015 केे चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत (फाइल-पीटीआई)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 2010 में रिगा सीट पर पहली बार चुनाव हुए
  • 2010 के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत
  • 2015 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई जीत

बिहार की रिगा विधानसभा सीट पर 57.50 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. रिगा विधानसभा सीट पर कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के मोती लाल प्रसाद और कांग्रेस के अमित कुमार के बीच है. 2015 के चुनाव में अमित कुमार ने जीत हासिल की थी.

रिगा विधानसभा सीट पर इस बार कुल 32 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 29 आवेदन सही पाए गए जबकि 3 खारिज हो गए. इस तरह से इस सीट पर 22 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. रिगा सीट पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान कराए गए. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Advertisement

रिगा विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 23 है. यह विधानसभा क्षेत्र सीतामढ़ी जिले में पड़ता है और यह शिवहर (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद रिगा विधानसभा सीट में रिगा, बैरगनिया और सुप्पी सामुदायिक विकास केंद्र को शामिल किया गया. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद रिगा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. नई सीट के रूप में आने के बाद यहां 2010 में पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया. 10 साल पहले कराए गए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत हासिल की थी.

बीजेपी के मोतीलाल जीते

बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे मोतीलाल प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को 22,327 मतों के अंतर से हराया था. 2010 के चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 11 उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी थे. लेकिन 2015 के चुनाव में कांग्रेस के अमित कुमार पिछली हार का बदला लेने में कामयाब रहे और जीत हासिल की.

Advertisement

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में रिगा विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर कुल 2,82,179 मतदाता थे जिसमें 1,50,631 पुरुष और 1,31,534 महिला मतदाता शामिल थे. 2,82,179 में से 1,61,768 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,60,663 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 57.3% मतदान हुआ था. जबकि नोटा के पक्ष में 1,105 लोगों ने वोट किया था.

पिछले चुनाव में 18 उम्मीदवार

रिगा विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमित कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मोती लाल प्रसाद को 22,856 मतों के अंतर से हराया था. अमित कुमार को 49.0% वोट मिले जबकि मोती लाल प्रसाद को 34.8% वोट हासिल हुए. इस सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 7 उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में थे. 2010 के चुनाव में 21 उम्मीदवार मैदान में थे.

विधायक अमित कुमार की शिक्षा के बारे में बात करें तो वह 10वीं पास हैं और 2015 में दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर 2 आपराधिक केस दर्ज है. उनके पास 8,22,04,399 रुपये की संपत्ति है, जबकि उन पर 6,00,034 रुपये की लाइबिलटीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement